पैरेंट्स बनना आसान नहीं है। बच्चे के जन्म के बाद उसे सही तरीके से पालना और परवरिश करना बेहद जरूरी है। जिससे कि बच्चे सही दिशा में आगे बढ़ सकें। बच्चे की लाइफ में पैरेंट्स का बहुत खास रोल होता है। अगर आप अपनी पैरेंटिंग को बेहद आसान बनाना चाहते हैं तो विकास दिव्यकीर्ति से समझें कि माता-पिता को किस तरह से बच्चे को पालना चाहिए। बच्चे की पैरेंटिंग में माता-पिता की कैसी भूमिका होनी चाहिए।
एक पैरेंट्स को देना चाहिए अनकंडीशनल लव
विकास दिव्यकीर्ति बताते हैं कि माता या पिता में किसी एक को बच्चे को अनकंडीशनल लव देना चाहिए। मतलब कि आप बच्चे से बिना शर्त हर हाल में प्यार जताएं। बच्चे की हर गलती को इग्नोर करें और उसका साथ दें। इससे बच्चे किसी भी मुसीबत में फंसने पर अपने उस पैरेंट्स को जरूर सारी बात बताएंगे।
एक पैरेंट्स को करना चाहिए कंडीशनल लव
कंडीशनल लव यानी कि सशर्त प्यार। माता-पिता में से एक को हमेशा शर्त देकर प्यार जताना चाहिए। जैसे कि तुम अच्छे नंबर लाओगे तो मैं तुम्हें साइकिल दूंगा या कोई गिफ्ट दूंगा। इस तरह का प्यार भी बच्चे के लिए जरूरी है क्योंकि इससे बच्चे लाइफ में आगे बढ़ने और अच्छा करने के लिए मोटिवेट होते हैं। बच्चे की बेहतरी के लिए दोनों तरीके का प्यार जरूरी होता है।