जयपुर:राजास्थान में एक बार फिर हनीट्रैप में फंसकर पाक हैंडलर को सेना से जुड़ी सूचनाएं भेजने का मामला सामने आया है। राजस्थान इंटेलिजेंस ने करौली के सपोटरा निवासी रवि प्रकाश मीना को गिरफ्तार कर किया है। राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जासूसी के आरोप में दिल्ली से चतुर्थ श्रेणी के कर्चमारी को गिरफ्तार किया है।आरोपी सेना भवन दिल्ली में चतुर्थ श्रेणी सहायक पद पर कार्यरत है। इंटेलिजेंस की टीम ने पाकिस्तानी जासूसी गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी पिछले काफी समय से व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से महिला पाक एजेंट के संपर्क में है।
सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था
राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस के महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुताबिक निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि सपोटरा करौली क्षेत्र निवासी रवि प्रकाश मीणा सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है। रवि प्रकाश मीणा सेना भवन दिल्ली में एमटीएस (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पद पर कार्यरत है। सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम ने रवि प्रकाश की गतिविधियों पर निगरानी रखी तो सामने आया कि वह हनीट्रैप में फंसकर और धनराशि के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को सारी महत्वपूर्ण सूचनाएं शेयर कर रहा था।
महिला पाक एजेंट के संपर्क में था
रवि प्रकाश मीणा की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सीआईडी इंटेलिजेंस, मिलिट्री इंटेलिजेंस, केंद्रीय आसूचना ब्यूरो और सूचना से जुड़ी अन्य आसूचना एजेंसियों की ओर से संयुक्त रूप से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि रवि प्रकाश मीणा सपोटरा करौली का रहने वाला है। वर्ष 2015 से एमटीएस (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पद पर भर्ती होने के बाद दिल्ली में सेना भवन में कार्यरत है। आरोपी पिछले काफी समय से व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से महिला पाक एजेंट के संपर्क में है।