पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला में बस के पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस रोड पर पलट गई, जिसमें करीब 40 बच्चे सवार थे। इनमें से ज्यादातर बच्चों को चोटें आई हैं। यह हादसा पंचकूला के पिंजोर के पास स्थित नौलटा गांव में हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि यह हादसा हरियाणा रोडवेज की बस के साथ हुआ है। यह बस ओवरलोड थी और रफ्तार भी अधिक थी। इसके अलावा रोड की भी हालत खराब थी, जिससे ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस पलट गई।
घायलों को पिंजोर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा एक महिला को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने बच्चे इस घटना में घायल हुए हैं, लेकिन करीब 40 की बात कही जा रही है। कुछ घायलों को पिंजोर अस्पताल में और कुछ लोगों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें दिखता है कि स्कूली बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में ड्राइवर की गलती है, जो बहुत तेज स्पीड से चला रहा था। इसके अलावा बस में सवारियों की संख्या भी अधिक थी। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है। पंचकूला की कालका विधानसभा से विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू हो गई है।