जयपुर:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जालौर में दलित छात्र की शिक्षक से पिटाई की मौत के मौत के मामले में सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा कि कहा- क्राइम हर प्रदेश में होता है। यह कहना ना नाकाफी है। हमें घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जालोर में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने एक दलित छात्र को बेरहमी से पीटा था। इससे छात्र की मौत हो गई। सीएम अशोक गहलोत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्राइम हर प्रदेश में होता है लेकिन राजस्थान में पुलिस तुरंत एक्शन लेती है। पायलट ने कहा- जहा तक इस घटना की बात है मैं समझता हूं। यह कहना नाकाफी है कि बाकि राज्यों में ऐसा होता है। हमें घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी। किसी राज्य में किसी राज्य में दलित, आदिवासी गरीब कोई भी व्यक्ति हो जो असहाय है उसके साथ अगर ऐसा होता है तो मैं यह नहीं कह सकते हैं कि बाकि राज्यों में हो रहा है तो यहां हो रहा है।
हम इंतजार करते रहे कि अगला हादसा कब हो और हम ऐक्शन लें। हमें उस मानसिकता को पराजित करने के लिए कुछ कदम उठाने पड़ेंगे जो लोगों के जेहन में है। दलितों पर अत्याचार कर आप बच नहीं सकते। अगर उस मानसिकता पर हम दबाव नहीं डाल सकते तो हम अपना काम नहीं कर रहे हैं। सरकार का, जनता का हमारा हम सब का इकबाल कायम रहना चाहिए। इनके जेहन रहना चाहिए कि कोई गलत काम करेगा तो उसका भुगतान करना पड़ेगा। कानून का डर जेहन में नहीं रहेगा तो फिर इस प्रकार की घटनाएं होती रहेगी। हमें इस पर पूरा संकल्पित होनी चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि दलित छात्र की मौत पर मैं राजनीति बिल्कुल भी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन मैं हमेशा जब भी किसी गरीब, दलित और आदिवासियों के साथ अत्याचार हुआ है हम सब लोग एक साथ है। पायलट ने कहा कि खुले माहौल में दलितों के साथ अत्याचार करने की हिम्मत किसी मे ना हो यह हम सब को प्रदर्शित करना पड़ेगा। हम सब लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि मिलकर लोगों को विश्वास जीता जाए। उनके मन में विश्वास काम किया जाए। इस प्रकार की हरकतों को हम बर्दास्त नहीं करेंगे। पायलट ने कहा कि जो बच्चा चला गया है वह वापिस नहीं आ सकता। लेकिन उदाहरण बना सकते हैं।
पायलट ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने बताया कि बच्चें की लाश को रात के अंधेरे में लाया गया। पीड़ित परिवार के परिजनो पर लाठीचार्ज किया गया है। उस पर सरकार को तुंरत कार्यवाही करनी चाहिए। पुलिस अधिकारी और एडीएम पर तुंरत कार्रवाई करनी चाहिए। मृतक के परिजन नाम लेकर कह रहे हैं। एडीएम का शिकायत में नाम दर्ज है। पायलट ने कहा कि मृतक के पिता और दादा नाम लेकर बोल रहे हैं कि हमारे परिवार को खदेड़ा गया। मोबाइन छीन लिए गए। उनके दामाद के हिरासत में लिया गया। चोंटे लगी है। उल्लेखनीय है कि जालौर की घटना पर गहलोत ने कहा था कि सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि क्राइम तो सब जगह हो सकता है, पर यहां राजस्थान में एक्शन में कोई कमी हम लोग नहीं रख रहे सीएम गहलोत ने कहा कि दूसरे राज्यों के मुकाबले हमारी स्थिति बहुत अच्छी है. आप देखते होंगे कि यूपी में क्या हो रहा है, मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है, और राज्यों में क्या हो रहा है? CM गहलोत ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में बहुत ही अच्छे ढंग से प्रशासन चल रहा है. यहां पुलिस काम कर रही है। प्रशासन में लोगों की सुनवाई हो रही है। जालोर की घटना में कंपल्सरी एफआईआर दर्ज कराई गई है। हमारे राज्य में टाइम बाउंड चालान पेश हो रहे हैं, जघन्य अपराध की घटनाओं में फांसी की सजा हो रही हैं, आजीवन कारावास भी हो रहे हैं।