जयपुर:पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर में चल रही BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को आज संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि जब भाजपा के स्वरूप और विस्तार को देखते हैं तो गर्व तो होता है, लेकिन इसके निर्माण में जीवन खपाने वाले लोगों को नमन करता हूं। हमने वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में कमल खिलाया। पीएम ने कहा कि आज गरीब से गरीब भी अपने आसपास लोगों को योजनाओं का लाभ मिलते देख रहा है। वो आज बहुत विश्वास से कहता है कि एक न एक दिन मुझे भी इस योजना का लाभ मिलेगा। पीएम ने कहा कि हमें कभी शाॅर्ट-कट नहीं लेना है। हमें देशहित से जुड़े जो भी बुनियादी विषय है, जो Core-Issues है। उन्हीं पर आगे बढ़ना है। गरीब का कल्याण,गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए, गरीब को सशक्त करने के लिए हमें लगातार काम करना है। हमें चैन से बैठने का हक नहीं है।
पीएम ने कहा कि मुझे भी आपके बीच में आने का अवसर होता तो मुझे प्रेरणा मिलती। राजस्थान में भाजपा की बात हो तो मुझे गर्व की अनुभूति है कि मुझे कई वरिष्ठ लोगों की अंगुली पकड़कर चलने का मौका मिला। इसका मुझे गर्व है। मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि कभी आलस आ जाए तो मोबाइल में कमल का फूल देख लीजिए, ऊर्जा मिलेगी। मोदी ने कहा- दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देखती है। ऐसे ही देश की जनता भाजपा को बहुत उम्मीद और विश्वास से देख रही है। देश की जनता का आकांक्षा हमारा दायित्व बढ़ा देती है। देश अपने लिए अगले 25 साल के लक्ष्य तय कर रहा है, भाजपा भी आने वाले सालों का लक्ष्य तय करे। देश के लोगों की उम्मीदें पूरी करनी हैं। देश के सामने चुनौतियों को लोगों के साथ मिलकर परास्त करना है। वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में कमल खिलाया।