नई दिल्ली:राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर एक ‘भविष्यवाणी’ की है। पीएम मोदी ने इसके सही साबित होने का भरोसा जताते हुए कहा कि राजस्थान में फिर कभी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। पीएम ने कहा, ‘राजस्थान के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी।’
पीएम मोदी ने बुधवार को राजस्थान के डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित किया। सागवाड़ा में आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और पेपर लीक को लेकर कई आरोप लगाए। पीएम मोदी ने लगे हाथ गहलोत पर भविष्यवाणी भी कर डाली। उन्होंने कहा कि फिर कभी राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार नहीं बन पाएगी। पीएम ने कहा कि मावजी महाराज की धरती की भविष्यवाणी 100 फीसदी सटीक होती है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस धरती को सटीक भविष्यवाणी के लिए मावजी महराज का आशीर्वाद मिला है। यह भूमि मावजी के तपस्या की भूमि है। यहां की भविष्यवाणी 100 फीसदी सच निकलती है। मैं मावजी महराज को प्रणाम करते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं। मेरी नहीं है, इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में विचार आया है, इसलिए हिम्मत कर रहा हूं। पूरे राजस्थान के लोग लिखकर रख लें, इस बार तो नहीं, अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। ये मावजी महाराज की धरती से बोले गए शब्द हैं।’
पीएम मोदी ने कहा आरोप लगाया कि अशोक गहलोत की सरकार में हर भर्ती में घोटाला किया गया। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए। इसलिए ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है।’ एक बार फिर लाल डायरी का जिक्र करते हुए उन्होंने अशोक गहलोत पर अटैक किया। पीएम ने कहा, ‘काले कारनामों की लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं, उसमें कांग्रेस सरकार की काली सच्चाई है। लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है। इस मौके को जाने नहीं देना है।’