जयपुर:राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं मैं और वसुंधरा मिले हुए हैं। कहां मिले हुए हैं, मेरे काम को तो वो बंद कर देती हैं। सीएम गहलोत ने कहा- मैंने अपने पिछले कार्यकाल में कई विश्विघायल खोले और रिफाइनरी का काम शुरू किया। लेकिन वसुंधरा ने इन्हे बंद कर दिया। इसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उनका साथ दिया। बता दें पुूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर वसुंधरा राजे से मिलीभगत का आरोप लगाया था। सचिन पायलट ने कहा कि ऐसा लगता है कि अशोक गहलोत की नेता वसुंधरा राजे है। सोनिया गांधी नहीं।
नई तबादलों नीति से होंगे शिक्षकों के तबादले
सीएम गहलोत मंगलवार को जयपुर में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा,राज्य सरकार शिक्षकों के तबादलों की नीति तैयार कर रही है। उसके बाद तृतीय क्षेणी के शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। हालांकि चुनाव से पहले बीमारी से ग्रसित कुछ लोगों को तबादले की राहत जरूर दी जाएगी।गहलोत ने कहा,गुजरात और महाराष्ट्र में तबादलों की नीति बनी हुई है।
हमारी सरकार की सोच सकारात्मक
सीएम ने कहा, हमारी सरकार की सोच सकारात्मक है। वहीं पिछली भाजपा सरकार की सोच नकारात्मक थी। नकारात्मक सोच उनकी फितरत में है। वह लोग दुश्मनी निकालते हैं। तनाव पैदा करना चाहते हैं। उन लोगों में सहनशक्ति नहीं है। आलोचना करते ही आपको देशद्रोही की श्रेणी में खड़ा कर दिया जाता है। मैं आलोचना का स्वागत करता हूं। उन्होने कहा,विपक्ष का काम आलोचना करना है। राजस्थान में तो विपक्ष सिर्फ हवा में आलोचना करता है।