उज्जैन:उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा उम्मीदवार मंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीर छपी घड़ी और राशन बांटने का वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उज्जैन के वॉर्ड 53 में उक्त सामग्री डॉ. मोहन यादव की समर्थक महिला पार्षद निर्मला परमार और उनके पति लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी भाजपा महिला पार्षद और उनके पति पर एफआईआर दर्ज की गई है।
घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने बताया कि भाजपा पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार के खिलाफ नायब तहसीलदार अनिल मोरे की शिकायत पर थाना नागझिरी में FIR दर्ज की गई है। पार्षद पर आराेप है कि उन्होंने एक दिन पहले ही वार्ड में मतदाताओं को खाद्य सामग्री का वितरण किया था। इस वाकए का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था जिसके बाद यह वायरल हो गया। इसके बाद कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
भाजपा ने मोहन यादव को उज्जैन दक्षिण से अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर उज्जैन के वार्ड 53 और 45 में भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर लगी घड़ी और राशन बांटने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने इसे अचार सहिंता का उलंघन बताते हुए चुनाव आयोग के समक्ष इसकी शिकायत मंगलवार को दर्ज कराई थी। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि मंत्री मोहन यादव के समर्थक दक्षिण विधानसभा में घर-घर जाकर राशन सामग्री के साथ उनकी फोटो लगी घड़ी बांट रहे हैं। प्रत्याशी के समर्थक मतदाता को लुभाने के लिए उपहार बांट रहे हैं।