देवगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और अशोक गहलोत सरकार पर तीखा वार किया। पीएम मोदी ने एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए राजेश पायलट का जिक्र किया और सचिन पायलट को सहलाया। उन्होंने गहलोत की ओर से सचिन को निकम्मा और गद्दार कहे जाने को झुठलाने की चुनौती दी।
पीएम मोदी ने एक दिन पहले भी कांग्रेस पार्टी पर राजेश पायलट और सचिन पायलट के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया था। उन्होंने लगातार दूसरे दिन कहा, ‘कल मैंने कांग्रेस के शाही परिवार पर कुछ सवाल उठाया था। ऐसा तीर लगा निशाने पर, ऐसी गोली निशाने पर लग गई। आधे घंटे में तो पूरी कांग्रेस हिल गई। हर कोने से चाऊं-चाऊं करके टूट पड़े, मोदी ने ऐसा कैसे बोल दिया। उन्हें पता था कि मोदी ने ऐसी गोली चलाई है कि बिना घाव के कांग्रेस का जीना मुश्किल कर देगी।’
पीएम ने आगे कहा, ‘राजेश पायलट जी को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने कभी राजेश पायलट का अपमान नहीं किया। लेकिन मेरे असली सवालों का जवाब नहीं दे रही है। लेकिन जो सवाल मैं उठा रही हूं उसके जवाब दो ना। गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है वह पहली की पीढ़ी ने भी देखा और आज की पीढ़ी भी देख रही है।’
दूध से मक्खी की तरह निकाला: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर 5 साल तक नाराज रहे सचिन पायलट के दर्द को सहलाते हुए कहा, ‘गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है, पार्टी के लिए जी-जान लगाता है। सत्ता मिलने के बाद शाही परिवार के शह पर दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया जाता है। स्वर्गीय राजेश पायलट के साथ भी यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं। मैं यहां बैठकर राजेश जी को नमन करता हूं यह हमारे संस्कार हैं और इनके देखिए।’
गद्दार और निकम्मा कहा, कैसे झुठलाएगी कांग्रेस: पीएम
पीएम मोदी ने अशोक गहलोत का नाम लिए बिना पायलट को गद्दार और निकम्मा जैसे शब्द कहे जाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘देश का कैसा दुर्भाग्य है, ऐसे-ऐसे शब्द, गद्दार, नालायक, निकम्मा जैसे शब्द राजेश पायलट जी के बेटे के लिए प्रयोग किए गए। अखबारों में देख लीजिए, टीवी पर है। क्या ऐसी भाषा कोई बोलता है क्या। ये गालियां कैसे कांग्रेस झुठला सकती है, जवाब दे।’ पीएम मोदी ने ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नाम लेकर कहा कि दलित नेता का अपमान किया जा रहा है। उनकी तस्वीर कांग्रेस के पोस्टरों पर नहीं दिख रही है।