डेस्क:गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के अनशन के पर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह का बड़ा बयान आया है। डीएम ने इस अनशन को गैर कानूनी बताते हुए ऐक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन के लिए स्थल चिन्हित है। बिना अनुमति के चल रहे इस अनशन को लेकर प्रशांत किशोर पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। पटना जिला प्रशासन के पदाधिकारी प्रशांत किशोर को अनशन खत्म कर गांधी मैदान खाली नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं। मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी जन सुराज नेता के खिलाफ परिवार दायर की गयी है। पीके दो जनवरी शाम से आमरण अनशन पर हैं।
शनिवार को पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि साल 2015 में पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन के लिए स्थान निर्धारित किया गया। सभी राजनैतिक दल वहीं पर परंपरागत रूप से आन्दोलन करते हैं। इसके लिए अनुमति भी लेते हैं।
डीएम ने कहा कि गांधी मैदान में इस प्रकार की परंपरा नहीं रही है क्योंकि यह प्रतिबंधित क्षेत्र है। रैली या जुलूस का आयोजन प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर किया जाता है। लेकिन धरना जैसा कुछ अभी तक नहीं हुआ। प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस दी गई है। अभी परीक्षा संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। री एग्जाम के बाद इस दिशा में निर्णय लिया जाएगा। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गांधी मैदान एक पब्लिक प्लेस है और इन स्थानों पर उचित व्यवस्था बनाए रखना सबों कि जिम्मेदारी होती है। प्रशांत किशोर का यह तर्क ठीक नहीं है कि पब्लिक प्लेस पर धरना देंगे।