पटना:बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 90 फीट मलाही पकड़ी में हाईकोर्ट के सेक्शन अफसर विश्वमोहन प्रसाद के फ्लैट से दिनदहाड़े 22 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। बताया जा रहा है कि शातिर एसी मैकेनिक बनकर घर में घुसे थे। चोरी में दो लोगों के शामिल होने का हाथ है। पुसिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में दबिश दी जा रही है।
हाईकोर्ट के सेक्शन अफसर मलाही पकड़ी के संकल्प इंक्लेव के फ्लैट नंबर 403 में रहते हैं। पीड़ित के मुताबिक 9 जून दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए एसी रिपेयर कराने के लिए एप्लीकेशन डाली थी। इसके बाद कूलिंग किंग एजेंसी के जरिए उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि नौशाद नाम के मैकेनिक को आपके घर पर भेजा जा रहा है।
अफसर विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि उसी दिन दोपहर करीब 3.30 बजे दो शख्स उनके फ्लैट पर आए और खुद को एसी मैकेनिक बताया। वे दोनों कमरे के अंदर एसी रिपेयर कर रहे थे। उन्होंने एसी की क्लीनिंग के लिए बाल्टी, शैंपू, सूखा कपड़ा लाने के लिए विश्वमोहन को बाहर भेज दिया।
इसके बाद दोनों एसी ठीक हो गई है, बोलकर वहां से चले गए। जब विश्वमोहन कमरे में पहुंचे तो अलमारी का लॉकर खुला हुआ था। इसमें से सोने के गहने और हीरे की एक अंगूठी गायब थी। इन गहनों की लागत करीब 22 लाख रुपये थी। विश्वमोहन प्रसाद ने पुलिस में चोरी की शिकायत दी है।
पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि एसी ठीक करने आए मैकेनिकों की तलाश की जा रही है। कूलिंग किंग नामक एजेंसी का भी पता किया जा रहा है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।