जयपुर:तमाम कयासों के बाद आखिरकार राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उनके इस्तीफे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। चुनाव का रिजल्ट जारी होने के ठीक एक महीने बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मीणा ने मंत्रीपद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया है। मीणा ने एक टीवी चैनल को खुद यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्तीफा देने से मना किया था, लेकिन मैं सभी पदों से इस्तीफा दे चुका हूं। किरोड़ी लाल मीणा 10 दिन पहले अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं, लेकिन इसका ऐलान उन्होंने आज किया। कहा, ‘मैं अपने वादों से नहीं मुकरता।’ दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उनके इस्तीफे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।