भरतपुर: भुसावर थाना क्षेत्र के गांव पथेना में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग में गोली लगने से एक पिता और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि यह विवाद बच्चों के बीच में हुआ था जिसने तूल पकड़ लिया। आज दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और फायरिंग शुरू हो गई। वहीं फायरिंग में गोली लगने से एक पक्ष के विजेंद्र सहित उनके दो पुत्र हेमू और किशन की गोली लगने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस फायरिंग से भयभीत होकर गांव के लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए थे । वहीं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और गांव में पुलिस जाब्ता लगाया गया है। गोली लगने के बाद तीनों को भुसावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना की जांच के लिए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।