क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से मांगलिक है? मालूम है आपको इन बातों पर विश्वास नहीं हो रहा होगा। लेकिन मांगलिक दोष असल में हर कुंडली में मौजूद होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मांगलिक दोष के बहुत सारे प्रकार होते हैं। जब मंगल आपकी लग्न और चंद्र कुंडली में हों तो दोनों घरेलू जीवन को प्रभावित करते हैं, तो इसे पूर्ण मांगलिक दोष कहते हैं। जब मंगल इनमें से किसी एक क्षेत्र को प्रभावित करता है, तो आपके पास आंशिक मंगल दोष होता है। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर यह कहा जा सकता है कि पूरी आबादी का लगभग 90% मांगलिक या मंगल दोष से किसी न किसी तरह पीड़ित है।इसलिए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सभी शादी- शुदा जोड़ों को अपने रिश्तों में मिठास बनाए रखने के लिए मंगल दोष को दूर करने के कुछ न कुछ उपाय जरूर अपनाने चाहिए।
मेष राशि : आपके अंदर क्रोध के छोटे और तेज झटके हैं, हालांकि वह लंबे समय तक नहीं रहते हैं। अपने ऊपर पेशेवर जीवन का प्रभार लें। अधिकार के पद पर आपकी उग्र मंगल ऊर्जा सबसे अच्छा काम कर सकती है। पर्सनल लेवल पर अपने गुस्से को कंट्रोल करना सीखना आपके लिए बेहद जरूरी है। कुछ हद तक सेल्फ कंट्रोल बनाए रखें और अपनी इमोशन को जताने के प्रयास करते रहे।
वृष राशि: इस राशि के लोग अधिके प्रेशर की स्थिति में भी अंदर से शांत बने रहते हैं। दूसरी ओर, आप किसी विवादास्पद मुद्दे पर अपना विचार बदलने के लिए राजी होने के अपने तरीकों में बहुत अधिक दृढ़ हो सकते हैं। जब रोमांटिक बातचीत की बात आती है, तो आप अपने आस-पास के लोगों के लिए बहुत लॉजिकल रूप में सामने आ सकते हैं। रोमांटिक लाइफ के नए अनुभवों के लिए आपको खुलापन और सहज होने की जरूरत है।
मिथुन राशि : आप बहुत जल्दी ऊब जाते हैं, इसलिए आपको अपनी प्रोडक्टिविटी को हाई लेवल का बनाए रखने के लिए लगातार चीजों में बदलाव करने की जरूरत है। बहस के दौरान बोली गयी बातें अधिक परेशान करने वाली होती है। यह आपके रिश्तों में परेशानी ला सकती है।बातचीत, फोकस और अलग- अलग विचारों पर बात करना आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा दे सकता है।
कर्क राशि: इस राशि के जातक अपने रिश्तों के लेकर बेहद ईमानदार होते हैं। किसी भी पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए खुद की पर्सनालिटी को खो देना काफी जोखिम भरा काम है। जो बहुत सारी निर्भरता और सीमाओं के साथ आता है। आप दूसरों से अलग है और इसे हमेशा बनाए रखने का प्रयास करें।
सिंह राशि : जब चीजें अच्छी चल रही हों तो आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं। जब चीजें उतनी बेहतर नहीं होती तो आप उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं क्योंकि आप नहीं चाहते कि दूसरे लोगों पता चले कि आप कितने नीचे जा सकते हैं। जब चीजें खराब हो जाती हैं, तो ऐसी परिस्थिति में अपना आपा खोना आसान होता है। अंत में, आप अपना सारा गुस्सा अपने पार्टनर पर निकालते हैं। अपनी फीलिंग को बाहर निकालने के लिए अपने साथी को इस्तेमाल करना बंद करें।
कन्या राशि : मामलों को सुधारने के लिए लगातार प्रयास करने के बजाय आपको उनकी वर्तमान स्थिति को स्वीकार करना चाहिए। साथ में कुछ समय के बाद, कुछ परेशान कर देने वाला रूटिंन को शुरू होता नोटिस कर सकते हैं जो आपके साथी ने विकसित किया है। अपने साथी को बदलने की कोशिश करने की जगह, उसे स्वीकार करने का प्रयास करें कि वे कौन हैं। कुछ भी बदलने की कोशिश किए बिना कनेक्शन को बढ़ने के लिए छोड़ दें।
तुला राशि: अपनी बदलते हुए इमोशन्स के कारण आप अपने पार्टनर को खुद से दूर कर सकते हैं। आप एक शांत स्वभाव के व्यक्ति है जब चीजें आपके अनुसार नहीं चल रही होती तो भी आप परेशान नहीं होते। आप उन चीजों को लेकर तब तक परेशान होते रहेंगे जब तक आपका पार्टनर उन चीजों को सच मे ठीक न कर दें। अकेला रहने के जगह अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें।
वृश्चिक राशि : बुरा रवैया रखने से काम करने में और भी परेशानी आ सकती है। किसी भी टकराव की स्थिति को और बढ़ाना आसान है जैसे आप उसका बिल्कुल हिस्सा ही न हों। इस समय आपको अपने मन को शांत करने की जरूरत है ऐसे में आपको अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाने का काम करना चाहिए।
धनु राशि : टकराव की परिस्थिति में शायद आप और आपका पार्टनर शांत रहना पसंद करते हैं। यदि आप अपने दोस्तों को अपने रिश्ते की आ रही समस्याओं के बारे में बताते हैं, तो उनकी टिप्पणियां आपकी सोच को प्रभावित कर सकती है और आपके कनेक्शन को चोट पहुंचाएंगी। इससे बाहर निकलने का एक ही तरीका है कि आप अपने साथी के साथ खुलकर बातचीत करें।
मकर राशि: किसी प्रगतिशील रिश्ते का हिस्सा होना सबसे अच्छी बात है। आप दोनों जीवन को एक साथ आगे बढ़ने की दिशा में सोच रहे हैं। आप दुनिया पर बड़े पैमाने पर पकड़ बनाना शुरू कर देते। ऐसे परिस्थितियों में आप दोस्तों और परिवार की आलोचना करने लगते हैं। अपने पार्टनर पर बिना बात के चिल्लाने शुरू कर देते हैं।
कुंभ राशि: एक सफल साझेदारी के लिए किसी तरह की रणनीति की आवश्यकता नहीं होती है। आपको खुद को प्रभावी साबित करने में मजा आता है और आप ऐसा कोई भी मौका आने हाथ से छोड़ना नहीं चाहते। जिसकी वजह से आपके पार्टनर को अधिक निराशा महसूस होती है। किसी भी रिश्ते में जीत जाना जरूरी नहीं होता। बल्कि खुल कर अपनी फीलिंग का जिक्र करना ज्यादा जरूरी होता है।
मीन राशि: परियों की कहानी वाला रोमांस आपको अच्छा महसूस करवा सकता है, लेकिन यह आपको जीवन की कठोर सच्चाइयों को देखने नहीं देता। हकीकत में ऐसे कई उदाहरण हैं जब आपको किसी रिश्ते को बनाए रखने के लिए अपने जीवन के बहुत सी जरूरी चीजें छोड़कर आगे बढ़ना पड़ता है। यह कोई रियल रेलनशनशिप नहीं है, इसलिए अपनी रुचियों, दोस्तों और लक्ष्यों को न छोड़ें। इस बात को कभी न भूलें कि आप इस धरती पर अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए आए है।