रबात: विनिसियस जूनियर ने दो गोल दागे और करीम बेनजेमा को गोल करने में मदद की, जिससे रीयल मैड्रिड ने क्लब विश्व कप फाइनल में सऊदी अरब के अल हिलाल को 5-3 से हराकर अपने ही रिकार्ड में सुधार करते हुए आठवीं बार खिताब जीता। शनिवार को फाइनल में यूरोपीय चैंपियन रीयल मैड्रिड की ओर से दो अन्य गोल फेडेरिको वेलवर्डे ने किए।
अल हिलाल की टीम मैच में कभी बढ़त नहीं बना पाई, लेकिन उसने साबित किया कि ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को हराकर फाइनल में जगह बनाना तुक्का नहीं था। फाइनल में टीम की ओर से लूसियानो वीटो ने दो जबकि मोसा मारेगा ने एक गोल दागा।
विनिसियस ने 13वें मिनट में मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर 69वें मिनट में टीम की ओर से पांचवां और अंतिम गोल दागा। इससे पहले टेंगियर में फ्लेमेंगो ने तीसरे स्थान के मुकाबले में मिस्त्र के क्लब अल आहली को 4-2 से हराया। दक्षिण अमेरिकी चैंपियन फ्लेमेंगो की ओर से पेड्रो और गैब्रियल बारबोसा ने दो-दो गोल किए। अल आहली की ओर से दोनों गोल अहमद अब्देल कादिर ने दागे।
बोकुम को हराकर बायर्न बुंदेसलीगा में शीर्ष पर बरकरार
थामस मुलर ने बायर्न म्यूनिख की ओर से रिकार्ड मुकाबले खेलने का जश्न गोल करके मनाया, जिससे गत चैंपियन टीम बोकुम को 3-0 से हराकर बुंदेसलीग फुटबाल टूर्नामेंट में शीर्ष पर बरकरार है। बायर्न की ओर से मूलर 428वां लीग मुकाबला खेल रहे थे जो क्लब के महान खिलाड़ी गर्ड मुलर से एक अधिक है।
इस जीत से बायर्न ने अंक तालिका में यूनियन बर्लिन पर एक अंक की बढ़त बनाए रखी है, जिसने लेपजिग के विरुद्ध पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। बायर्न के 20 मैच में 43 जबकि बर्लिन के इतने ही मैच में 42 अंक हैं।