नई दिल्ली: मैच जब शुरू हुआ तो टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को न देख कर फैंस को निराशा हुई, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया फैंस की यह निराश खुशियों में बदलती गई। फैंस के चेहरे पर यह मुस्कान लाने वाले बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली थे, जिन्होंने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अपने नए साल की शुरुआत शानदार शतक लगाकर की। यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक था।
कोहली ने 80 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह उनके क्रिकेट करियर 73वां इंटरनेशनल शतक है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 72वां शतक लगाया था। कोहली की यह पारी टीम इंडिया के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप वाला साल है और कोहली, टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
कोहली की इस शानदार पारी की तारीफ सचिन तेंदुलकर ने भी की है। उन्होंने कोहली की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘इसी तरह विराट प्रदर्शन करते रहना, भारत का नाम रौशन करते रहना। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की भी तारीफ की। भारत की तरफ से एक शतक और दो अर्धशतक लगे।
रोहित शर्मा ने 83 रन की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। गिल को ईशान किशन के स्थान पर मौका मिला था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर ही भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।