जयपुर: श्री शक्ति पीठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय रक्षाबंधन यात्रा का आयोजन 09 अगस्त से 14 अगस्त 2022 से वात्सल्य साधना केंद्र जामड़ोली, जयपुर से भारत चीन सीमा चिटकुल किन्नौर (हि.प्र) तक किया जा रहा है।
इस मौके पर सम्बंधित पदाधिकारी ने कहा, “साध्वी ऋतम्भरा आध्यात्मिक हिन्दू नेत्री हैं जो बहुत से मानवतावादी सामाजिक प्रकल्पों की प्रेरणा स्रोत हैं। वात्सल्य ग्राम की संकल्पना साध्वी जी की अनुपम देन है। वात्सल्य साधना केंद्र द्वारा गत दस वर्षों से सतत पचास बेटियों का दल भारत पाक चीन की सीमाओं पर जाकर अपने फ़ौजी भाइयों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाती हैं। इस तारतम्य में वात्सल्य मूर्ति परम पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी समदर्शी दीदी के सानिध्य में इस वर्ष यह दाल भारत चीन सीमा चिटकुल गाँव किन्नौर (हि.प्र) पर जाकर रक्षा सूत्र का महापर्व मनाएगा। हम देश की उन तीस बेटियों का आवाहन करते हैं, जो जज़्बा रखती हैं देश के प्रति कुछ करने का।”
समाज में दीदी माँ के नाम से प्रख्यात साध्वी ऋतम्भरा ने वात्सल्य ग्राम में भरे-पूरे परिवारों की कल्पना साकार की है। एक बुजुर्ग महिला नानी कहलाती हैं, एक युवती उसी परिवार का अंग होती है जिसे मौसी कहा जाता है और उसमें दो शिशु होते हैं। यह परिवार इकाई परिसर में रहकर भी पूरी तरह स्वायत्त होती है। मौसी और नानी अपना घर छोड़कर पूरा समय इस प्रकल्प को देती हैं और वात्सल्य ग्राम का यह परिवार ही उनका परिवार होता है। इसके अतिरिक्त वात्सल्य ग्राम ने देश के प्रमुख शहरों में हेल्पलाइन सुविधा में दे रखी है जिससे ऐसे किसी भी नवजात शिशु को जिसे किसी कारणवश जन्म के बाद बेसहारा छोड़ दिया गया हो उसे वात्सल्य ग्राम के स्वयंसेवक अपने संरक्षण में लेकर वृन्दावन पहुँचा देते हैं।