जयपुर:राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी के बाद गहलोत के मंत्री साइबर ठगों के निशाने पर है। ARD मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नाम से साइबर ठगों ने रुपये और गिफ्ट की मांग की है। सचिवालय कर्मचारियों के पास इस तरह के कॉल और मैसेज आने पर उन्होंने इसकी शिकायत की। सूचना के बाद मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाकर आम जनता को इस तरह मैसेज से सतर्क रहने और पुलिस को सूचना देने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्य सचिव ऊषा शर्मा के नाम से भी सचिवालय कर्मचारियों को मैसेज आए थे। साइबर ठग व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मंत्री गोविन्द राम मेघवाल की फोटो लगाकर सचिवालय कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के पास मैसेज भेज रहे हैं।
मंत्री मेघवाल ने दर्ज कराई शिकायत
इस तरह की डिमांड आने पर जब मंत्री मेघवाल से शिकायत की गई तो मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी ओर से साइबर थाने में FIR दर्ज कराई गई है। मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा है कि मेरी फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठग लोगों के पास कॉल और मैसेज कर रहे हैं। एमेज़ॉन के माध्यम से गिफ्ट और पैसे की भी मांग की जा रही है। सभी से अपील करता हूं कि किसी के बहकावे में नहीं आएं और यदि मेरे नाम पर कोई कॉल या मैसेज आए और पैसों की मांग की जाए तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में तुरंत करें।
मुख्य सचिव के नाम से भी की थी ठगी की कोशिश
इससे पहले ठगों ने मुख्य सचिव उषा शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका के नाम पर भी लोगों को मैसेज करके पैसों की डिमांड की थी। इसमें भी उनकी व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर रुपयों की मांग की गई थी जिसपर मुख्य सचिव ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद सचिवालय में ही विधि विभाग के प्रमुख सचिव के नाम से भी व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर विभाग के कर्मचारियों से पैसे मांगे गए थे। इसकी शिकायत भी साइबर सेल में की गई थी। वहीं इससे पहले पुलिस महानिदेशक एमएललाठर के नाम से भी पैसे मांगने का मामला सामने आया था जिसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज की गई थी।