डेस्क:संभल बवाल में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। हालात को देखते हुए पूरे वेस्ट यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। संभल में अब भी इंटरनेट बंद है। सोमवार को तहसील क्षेत्र के स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। संभल में कोर्ट के आदेश पर रविवार को कोर्ट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद में दूसरी बार सर्वे को पहुंची तो बवाल हो गया था। सुबह करीब पौने नौ बजे उपद्रवियों ने पहले जामा मस्जिद के बाहर और फिर नखासा इलाके में पुलिस पर जमकर पथराव किया। उन्होंने दोनों स्थानों पर कम से कम एक दर्जन वाहनों को आग लगा दी और फायरिंग की। इस दौरान एसपी के पीआरओ, सीओ और कोतवाल समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर, बार-बार समझाने के बाद भी भीड़ के शांत न होने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर दिया। करीब ढाई घंटे चली हिंसा के दौरान भीड़ में शामिल तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति ने देर रात दम तोड़ दिया। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक और घायल की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया है। उधर, जामा मस्जिद के बाहर बवाल के दौरान ही पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच सर्वे टीम को जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकाला।
रविवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस बल के साथ दोबारा सर्वे करने शाही जामा मस्जिद पहुंचे थे। करीब 7:30 बजे सर्वे शुरू हुआ। सर्वे के दौरान मस्जिद के पीछे गलियों व सड़कों पर मुस्लिम समाज के लोग जुटने लगे। माहौल को देखते हुए पहले एसपी केके विश्नोई और बाद में डीएम डॉ. पैंसिया मस्जिद से निकलकर पुलिस बल के साथ लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग नहीं माने। इस बीच मस्जिद के पीछे गली में उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए जब पुलिस ने पहली लाठी भांजी तो ये हजारों की भीड़ के लिए चिंगारी साबित हुआ। पहले पुलिस भागे लेकिन फिर पलटवार करते हुए लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद तो भीड़ और उग्र हो गई और दोनों ओर से पुलिस को घेरकर पथराव करने लगी। उन्होंने कई बार पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर किया। मौके का फायदा उठाकर उग्र भीड़ ने मस्जिद के पीछे खड़ी दो कारों, चार बाइकों में एक-एक कर आग लगा दी। आधा दर्जन से अधिक वाहनों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बिगड़ते देख मस्जिद से प्रशासन को उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश देना पड़ा। इसके बाद उपद्रवियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग से भीड़ तितर-बितर हो गई। कार्रवाई के दौरान एक उपद्रवी की मौत हो गई। तब तक डीआईजी मुनिराज जी भी पहुंच गए। जिसके बाद डीआईजी, डीएम और एसपी ने गलियों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
जामा मस्जिद पर भीड़ काबू हुई तो नखासा में बिगड़े हालात
जामा मस्जिद पर हालात काबू में आने के बाद नगर पालिका ने पत्थरों को समेटना शुरू किया तो अचानक जुटी भीड़ ने नखासा चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को देख उस पर पथराव शुरू कर दिया। वहां भी लोगों ने आगजनी करने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर एसपी, डीआईजी ने भीड़ को नियंत्रित किया। इसी दौरान कमिश्नर आंजनेय कुमार भी पहुंच गए। हिंसा में घायल चार लोगों की मौत हो गई। एसपी केके विश्नोई के पीआरओ संजीव कुमार, सीओ अनुज चौधरी, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, सदर कोतवाल अनुज तोमर समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए।
चारों मृतकों की हुई पहचान, एक की हालत गंभीर
पुलिस ने बवाल के बाद एक-एक कर 21 उपद्रवियों को पकड़कर कोतवाली भेजा। मरने वालों की पहचान कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नुमान के रूप में हुई है। वहीं घायल अयान ने भी देर रात दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल आशीष वर्मा का मेरठ में उपचार चल रहा है।
इंटरनेट सेवाएं रोकी, आज तहसील क्षेत्र के स्कूल बंद
संभल बवाल में शासन ने वहां की पुलिस, प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी से जानकारी ली गई है। संभल में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है। 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया गया है। वहीं तहसील क्षेत्र के स्कूलों को आज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुरादाबाद मंडल के हर जिले से फोर्स भिजवा दी। वहीं प्रशासन ने घर के बाहर पत्थर एकत्रि करने पर रोक लगा दी है। एसपी, डीआईजी से जानकारी लेते रहे। मारे गए तीनों लोगों के घरों पर भी पुलिस तैनात की गई है।
क्या बोले डीजीपी
संभल बवाल पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे कराया जा रहा था। कुछ असामाजिक तत्वों ने साजिश के तहत पथराव किया है। इस समय स्थिति नियंत्रण में है। पथराव करने वालों को चिन्हित किया गया है। इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संभल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पश्चिमी यूपी में हाईअलर्ट जारी
संभल हिंसा को लेकर वेस्ट यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां संवेदनशील जिलों में पुलिस फोर्स को सतर्कता बढ़ाने के लिए कह दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया लैब के जरिये भी अफवाहों का खंडन किया जा रहा है। इसके अलावा खुफिया विभाग को भी सतर्क किया गया है। वहीं, थानेवार शांति समिति की मीटिंग कराने और किसी भी विवाद पर तुरंत ही अफसरों को सूचना देने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
संभल में हिंसा के बाद वेस्ट यूपी में चौकसी बढ़ा दी गई है। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर खुद इस मामले में मॉनीटरिंग कर रहे हैं। एडीजी की ओर से सभी जिलों में एसएसपी/एसपी को एहतियात बढ़ाने को कहा गया है। जिलों में थानावार संवेदनशील प्वाइंट चिन्हित कर वहां पर थाना पुलिस को लगातार गश्त करने और लोगों के साथ संवाद बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस की सोशल मीडिया लैब से भी लगातार अफवाहों का खंडन किया जा रहा है। भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई के लिए कहा गया है। एडीजी कार्यालय में भी एक टीम को इसी काम पर लगाया गया है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि धर्मगुरुओं से बातचीत कर लगातार अपील कराई जाए, ताकि कोई माहौल भड़काने की साजिश न करे। वहीं, कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जिन जगहों पर पूर्व में सांप्रदायिक हिंसा जैसी घटनाएं हुई हैं, वहां पर पुलिस की टीम लगाने को कहा है। इसके अलावा खुफिया विभाग की टीम को इनपुट जुटाने के लिए एक्टिव कर दिया गया है। पुलिस मुखबिरों के सहारे भी तमाम सूचना ले रही है।
मेरठ के एडीजी बोले
मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि संभल हिंसा के बाद वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। तमाम संवेदनशील जगहों पर पुलिस मॉनीटरिंग कर रही है। दूसरी ओर धर्मगुरुओं से अपील कराई जा रही है। अफवाह फैलाने वाले या माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है।