डेस्क:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और अन्य लोगों के खिलाफ जमीन ‘‘धोखाधड़ी’’ के एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को जालंधर, लुधियाना, गुरुग्राम और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि संजीव अरोड़ा के पंजाब के लुधियाना और हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित आवास समेत करीब 16-17 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। इस छापेमारी के लिए आप नेता बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और लगातार हमला बोल रहे हैं ।
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बीमारी हो गई है जिसका कोई इलाज नहीं है। यह बात उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान कही। संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, भारत के पीएम ‘नफरत की बीमारी’ नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसका कोई इलाज नहीं है। हर सुबह, पीएम का काम AAP को नष्ट करना, उसके नेताओं को खत्म करना, अरविंद केजरीवाल को खत्म करना और उनकी राजनीति को खत्म करना है। उन्होंने कहा, मैं भारत के प्रधान मंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने अरविंद केजरीवाल को छह महीने तक जेल में रखा, क्या आपको उनके घर से कुछ मिला? यदि आप नफरत से इतने त्रस्त हैं, तो आप इस देश के लिए क्या करेंगे?
चुनाव में नहीं हरा पाए तो रेड करवा दी- मनीष सिसोदिया
इसस पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी छापेमारी को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा, आज एक बार फिर से आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जी और हमारे नेताओं को खत्म करने के मकसद से प्रधानमंत्री के तोता-मैना ED ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के यहां छापेमारी की है।
उन्होने कहा, यह रेड किसी भ्रष्टाचार की वजह से नहीं बल्कि संजीव जी के आम आदमी पार्टी के सदस्य होने की वजह से की गई है। नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को चुनाव में नहीं हरा पा रहे हैं तो ऐसी हरकतें की जा रही हैं।