कोलकाता:परिषद् ने स्थापना दीवास में 5-5 सेवा कार्यक्रम के पश्चात पारिवारिक कार्यक्रम सावन मेला में फिर 5-5 कार्यक्रम कर एक नये युग की शुरुआत की । कई वर्षों के बाद फिर मेहँदी प्रतियोगिता,मिठाई और केक बनाओ प्रतियोगिता,फैशन शो , सावन गीत और मेधावी छात्र सम्मेलन जैसे आयोजन एकसाथ आयोजित किये गये जिसमें प्रवासी परिवारों ने बढ़ चड कर भाग लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप जी नाहटा ने की और मुख्य अतिथि के रूप में शान्ति जी लुनिया,पूर्व अध्यक्ष राजकरण सिरोहिया ,बच्छराज चोरडीया, संजय दुगड़ के साथ साथ पूर्व मन्त्री छत्तर भंसाली और दिनेश चोरडीया , सूरज बरडीया उपस्थित थे पुरे कार्यक्रम का संयोजन कर्मठ मंत्री अमित तातेड ने कीया । कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित के रूप में पश्चिम बंगाल के अग्नि शमन मन्त्री श्री सुजीत बोस ने परिषद् द्वारा आयोजित सावन मेला कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए महिलाओं द्वारा बनाये गये काफ़ी पकवानों को चखा और तारीफ़ की । परिषद् के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गोलछा ने आगंतुक महानुभावों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमति जयश्री – श्री दिलीप नाहटा, श्रीमति रितु- शान्ति लुनिया व छात्रो को पुरस्कार वितरण सहयोगी ICA के श्री नरेन्द्र श्यामसुखा को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के संयोजक पंकज डोसी ,मंजु बरडीया , नीलम चोरडीया,उर्मिला दुगड़, शीतल गोलछा, सुचित्रा दुगड़ ,प्रभा तातेङ संगीता डोसी ,प्रभा दुगड़,अंजना बैद , मंधु सिंघी,प्रेमलता जम्मड , अमरचंद दुगड़ BK ,प्रभात बैद ,प्रीत बैद, विनय चोरडीया ,मनोज चिण्डलीया , राजीव बोथरा , दीपक नखत,उम्मीद सेठिया , बाबूलाल श्यामसुखा,नमन जम्मङ निश्चल रांका व भरत बैद के कार्य की प्रशंसा की और कठिन परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर हार्दिक आभार ज्ञापन किया
परिषद के कर्मठ मंत्री अमित तातेड ने प. ब. सरकार के मन्त्री श्री सुजीत बोस से सरदार शहर परिषद् के अपने भव्य भवन के लिये जगह उपलब्ध करवाने की माँग रखी । मन्त्री महोदय को कार्यक्रम में आमंत्रित करने में सहयोगी श्री अशोक चिंडालीया रहे ।
कार्यक्रम में कुल 90 प्रतियोगियों ने भाग लिया । हर प्रतियोगिता के अलग अलग जज बाहर से बुलाये गये थे । जिसने IIHM के शेफ़ , मिस बंगाल की विजयी महिला , फैशन डिज़ाइनर , ब्यूटीशियन जैसें जगत के लोग शामिल थे । कार्यक्रम स्थानीय बिका बैंक्वेट में सावन के अन्तिम रविवार दिनांक 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक चला । सरदार शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने में परिषद् लगातार प्रयासरत है और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इन प्रतिभागी को आगे बढ़ाने का मौक़ा प्रदान करती है मेघावी छात्र – छात्राओ के संकलन में हमारे उपाध्यक्ष संजय सिंघी सह मंत्री सुनील दुगड़ से साथ साथ किशोर डागा, जय पटावरी आयुष डोसी ने बहुत ही सुन्दर तरीक़े से कार्य कर पूरे भारत वर्ष से सरदार शहर प्रवासी एवं वासी परिवारों से डेटा मंगा कर उनका चयन किया
परिषद् के अपने युवा साथीयो के लिए 8 वी बार 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 13 जनवरी-24 से करने का निर्णय लिया है और SPL-8 के लोगो का विधिवत लोकार्पण इसी मंच से किया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट के कमिश्नर प्रवीण दुगड़ और जॉइंट कमिश्नर पंकज बैद, रोहितत जैन,प्रभात बेद ,पंकज तातेङ को बनाया गया है।