जयपुर:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जालौर जिले में एक दलित छात्र की पिटाई से हुई मौत मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आशा करता हूं कि सरकार और प्रशासन सिर्फ औपचारिक खानापूर्ति ना कर, परिजनों को जल्द से जल्द उचित न्याय दिलाएंगे. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आशा करता हूं कि सरकार और प्रशासन सिर्फ औपचारिक खानापूर्ति ना कर, परिजनों को जल्द से जल्द उचित न्याय दिलाएंगे. दूसरे ट्वीट में लिखा कि जालौर के निजी स्कूल में एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा की गई मारपीट से छात्र की मृत्यु होना झकझोर देने वाली घटना है।
उल्लेखनीय है कि जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद जिले में तनाव की स्थिति बन गई है। जालोर में तनाव ज्यादा बढ़ने के बाद पूरे जालोर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर देशभर में इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा दिख रहा है। दलित छात्र मौत के मामले को लेकर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा आज जालौर जाएंगे। इंदर मेघवाल के परिजन को वहां पहुंचकर सात्वना देंगे। माना जा रहा है कि बैरवा मामले को लेकर प्रेस वार्ता भी करेंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात ट्वीट कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा। सीएम ने मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, किरोड़ीलाल मीना और दिया कुमारी ने गहलोत सरकार निशाना साधा है। सीएम गहलोत से दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।