जयपुर:राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। सचिन पायलट ने राज्यसभा की 4 में से 3 सीट जीतने का दावा किया है। पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मीडिया से बात करते हुए राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने की बात भी कही है। पायलट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी की तीनों सीटें मिलेंगी। संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस तीन सीटें जीतेगी। विधानसभा का सियासी गणित कांग्रेस के पक्ष में है। टोंक में एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले 1 और 2 जून को प्रदेश स्तरिय कार्यक्रम का आयोजन होगा। उदयपुर चिंतन शिविर का क्रियान्वयन के लिए दो दिन जयपुर में चर्चा करेंगे।
ईआरसीपी राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो
पायलट ने राजस्थान में बेहतर करने और 2023 में एक बार फिर से से कांग्रेस की सरका बनेगी। पायलट ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियों हो जाएंगी। ईआरसीपी के मुद्दे पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पानी की समस्या का निराकरण के लिए केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए। पीएम मोदी ने चुनाव में राष्ट्रीय परियोनजा घोषित करने का वादा किया था, लेकिन पीएम ने अपना वादा पूरा नहीं किया है।
राज्यसभा के लिए 10 जून को होगा मतदान
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होने है। भाजपा की एक सीट पक्की है, जबकि दूसरी सीट के लिए निर्दलीय विधायकों का समर्थन चाहिए। सभी 13 निर्दलीय विधायक गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस की 2 सीट पक्की मानी जा रही है। राज्यसभा चुनाव में यदि उलटफेर नहीं हुआ तो कांग्रेस को राजस्थान से बूस्ट मिलेगा। राजस्थान विधानसभा में संख्या बल कांग्रेस के पक्ष में है। कांग्रेस के पास 108 विधायक, भाजपा के पास 71, निर्दलीय 13, आरएलपी 3, बीटीपी 2, माकपा 2 और आरएलडी के पास एक विधायक है। संभावना है कि मौजूगा संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस 4 में 3 राज्यसभा की सीट आसानी से जीत जाएगी।