जयपुर:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज हाड़ौती दौरे के तह कोटा पहुंचे। कोटा रेलवे स्टेशन पर सचिन पायलट का उनके समर्थकों ने शाही स्वागत किया। इस दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। सचिन पायलट आज ट्रेन से जयपुर से दोपहर 2:45 बजे कोटा पहुंचे। फिर सीधे स्टेशन से ही झालावाड़ के लिए रवाना हो गए। कोटा स्टेशन से लेकर झालावाड़ तक करीब दो दर्जन नेताओं ने कई जगह उनका स्वागत किया है। पायलट के हाड़ौती से सभी करीबी नेता समर्थकों के साथ कोटा पहुंच गए थे। यह एक तरह से पायलट का शक्ति प्रदर्शन था जिसके जरिए उन्होंने गहलोत गुट और बीजेपी को उसके गढ़ हाड़ौती में चुनौती दी है।
गहलोत के दो मंत्रियों ने बनाई दूरी
सचिन पायलट को हाड़ौती दौरे से गहलोत के दो मंत्रियों शांति धारीवाल और अशोक चांदना ने दूरी बना ली। कोटा रेलवे स्टेशन से लेकर झालावाड़ तक कांग्रेस देहात संगठन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन शहर का संगठन इसमें शामिल नहीं हुआ। देहात अध्यक्ष सरोज मीणा ने आह्वान भी किया था और कार्यकर्ताओं को स्टेशन पहुंचे भी है। इसके अलावा कोटा दक्षिण से चुनाव लड़ चुकी राखी गौतम, विद्याशंकर गौतम, क्रांति तिवारी, शिवराज गुंजल, राम कुमार दाधीच, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य कुंदन यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर स्वागत किया. इसके अलावा लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में भी जेडीबी कॉलेज के नजदीक स्वागत किया गया है। पायलट समर्थक गुटों ने कोटा शहर स्टेशन से लेकर झालावाड़ तक पोस्टर बैनर से शहर को रंग दिया है।
गहलोत के विधायकों ने भी बनाई दूरी
बूंदी जिले से पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर स्टेशन पहुंचे। इसी तरह बारां जिले से भी नरेश मीणा कार्यकर्ताओं के साथ पायलट के स्वागत के लिए पहुंचे। विधायक भरत सिंह, रामनारायण मीणा, बारां अटरू से विधायक व जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल और किशनगंज की विधायक निर्मला सहरिया और उनके समर्थक भी इन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं। इन सभी को गहलोत गुट का माना जाता है।
पायलट बोले- मेरे संघर्ष की वजह से ही सत्ता में आए
राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर सचिन पायलट ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना तब मैंने संघर्ष किया। इसलिए हम सत्ता में आए है। कार्यकर्ताओं के बेस पर ही सत्ता में आए है। जब मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था, तब मैंने और कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। हाड़ौती में, इस क्षेत्र में किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष हम लोगों ने किया है। हम सब का सामूहिक दायित्व है कि जो हमारे वर्कर है, कार्यकर्ता है, किसान और नौजवानों की उम्मीदों पर खरा उतरें। हम मिलकर काम कर रहे हैं। हम सब का ध्येय है 2023 में चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने। सचिन पायलट ने आज हाड़ौती अंचल के दौरे के दौरान कोटा में मीडिया से बात करते हुए इशारों में सीएम गहलोत को पर निशाना साधा।