जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहलाने और हैरान कर देने वाला ख़ौफ़नाक एक वीडियो सामने आया है जहां शौच के लिए गए एक युवक को 13 फीट के अजगर ने युवक की गर्दन को जकड़ कर उसे निगलने का प्रयास किया। इस दौरान अजगर की गिरफ्त में आये ग्रामीण युवक ने अजगर का मुंह पकडलिया ओर करीब 20 मिनट तक संघर्ष किया। इस दौरान खूब हाथ-पैर मारे लेकिन जब उनकी जकड़ से निकलने में नाकामयाब होता नजर आया तो युवक चीख पुकार मचाने लगा।
चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि खतरनाक अजगर की जकड़ में ग्रामीण युवक जकड़ा हुआ नजर आ रहा है तो ग्रामीणों ने लाठी और तलवार से हमला कर अजगर को मार डाला। ओर उसके कई टुकड़े कर युवक की जान बचाई। इस पूरी घटना का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया जो रविवार देर रात सामने आया है।
घटना जबलपुर के कुंड़म तहसील के बघराजी गांव के कल्याणपुर की बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते । घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंडला जिले से कल्याणपुर एक बारात आई थी। राम सहाय भी बारात में आया था। वह नित्यक्रिया के लिए जंगल की तरफ गया था। वह शौच करने के लिए बैठा ही था, इस दौरान 13 फुट लंबे अजगर ने उस पर हमला कर दिया।
अजगर की गिरफ्त में आये राम सहाय ने अजगर का मुंह पकड़ लिया और चीख पुकार मचाने लगा। वहीं अजगर ने युवक की गर्दन तक पहुंच गया था और उसे बुरी तरह जकड़ लिया। अजगर युवक को निगलने की कोशिश करने लगा। युवक की आवाज को सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने कुल्हाड़ी समेत अन्य धारदार हथियारों से अजगर को काट कर युवक की जान बचाई।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शौच करने बैठे एक शख्स पर 13 फुट लंबे अजगर ने अटैक कर दिया। अजगर ने शख्स की गर्दन को बुरी तरह जकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा। कैसे बची शख्स की जान? खौफनाक VIDEO…#viralvideo #viralnews #MPNews #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/OtrEaCDgqW
— Krishna Bihari Singh (@KrishnaBihariS2) July 21, 2024
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों को अजगर को काबू करने की जानकारी नहीं थी। इस वजह से युवकी की जान बचाने के लिए उन्हें वन्य जीव को मारना पड़ा। ग्रामीणों का भी कहना है कि उन्होंने मजबूरी में अजगर की जान ली। यदि वे ऐसा नहीं करते तो युवक को छुड़ाना मुश्किल था। धीरे-धीरे अजगर युवक का दम घोंट रहा था। अगर थोड़ी देर हो जाती तो युवक की जान चली जाती। वन विभाग ने पंचनामा कर गांव के बाहर ही अजगर का अंतिम संस्कार किया।