हैदराबाद:भारतीय (तेलंगाना) के एक छात्र, साई तेजा नुकरापु, की अमेरिका के शिकागो शहर में शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप पर सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय साई तेजा नुकरापु के रूप में हुई है, जो शिकागो में पढ़ाई कर रहे थे और पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे। यह जानकारी बीआरएस नेता मधुसूदन थाथा ने दी।
श्री थाथा ने बताया कि उन्होंने खम्मम जिले के पास साई तेजा के परिवार से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि घटना के समय साई तेजा ड्यूटी पर नहीं थे। वह अपने एक मित्र की मदद कर रहे थे, जिसने उनसे रुकने का अनुरोध किया था।
शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। दूतावास ने पीड़ित के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “हम भारतीय छात्र नुकरापु साई तेजा की हत्या से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं। हम दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। वाणिज्य दूतावास पीड़ित के परिवार और दोस्तों को हर संभव मदद प्रदान करेगा।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, साई तेजा ने भारत में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और एमबीए करने के लिए अमेरिका गए थे। अपनी आर्थिक स्थिति संभालने के लिए वह पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे।