रांची:झारखंड में शिक्षा की बेहतरी के लिए राज्य सरकार झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी। विश्वविद्यालय, स्कूली शिक्षा, उच्च व तकनीकी शिक्षा और मेडिकल कॉलेज से संबंधित अड़चनों का निपटारा सरकार की प्राथमिकता है। झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से पहले अधिकारी नियुक्ति रोस्टर, नियमावली और एक्ट संबंधि तैयारी पूरी कर लें। यह निर्देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है। वे बुधवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के युवाओं को युवाओं को गुणवत्तायुक्त उच्च व तकनीकी शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। क्वालिटी हायर एजुकेशन के लिए अधिकारी ऐसा पुख्ता मैकेनिज्म तैयार करें, जिससे सभी मापदंडों का प्रभावी पालन सुनिश्चित हो सके।
राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों का नियमित निरीक्षण करें। पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य राजकीय कॉलेजों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती और पदोन्नति की कार्रवाई को गति दें। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से जो भी कार्य किया जा रहा है, इन सभी कार्यों का स्टेप बाय स्टेप समय सीमा निर्धारित हो और तय समय पर कार्यों को मूर्त रूप दें।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना नए शैक्षणिक सत्र से शुरू करने का निर्देश दिया। 15 मई तक कैबिनेट से इसके संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के बाद जून में बैंकों का निर्धारण कर एमओयू कर लिया जाएगा। इसके वेब पोर्टल का निर्धारण 15 जून तक होगा, जबकि 31 मई तक कोषांग का भी गठन कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बोकारो, गोड्डा और जामताड़ा में महिला डिग्री महाविद्यालय के निर्माण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों जिलों में महिला महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए उपायुक्त के साथ विभागीय पदाधिकारी समन्वय बनाकर निर्माण कार्य को गति दें।