इंदौर:मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां इसमें अपनी ताकत झोंक रही हैं। सभी जनता को अपने पक्ष में करके वोट हासिल करना चाहते हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पार्टी नेताओं से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने या इंदौर शहर में विकास कार्यों का उद्घाटन करने की शक्ति खोने की बात कही।
रजवाड़ा चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि इंदौर उनके सपनों का शहर है और पार्टी के पास देश के सबसे स्वच्छ शहर के समग्र विकास के लिए एक मास्टरप्लान है जो अगले 10 सालों में बैंगलोर और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा, ‘इंदौर के आगे के विकास के लिए हमारे पास एक तैयार रोडमैप है। अगर कोई और (बीजेपी उम्मीदवार के अलावा) इंदौर का मेयर बनता है, तो यह शहर के और बीजेपी के विकास के सपने को चकनाचूर कर देगा।’
सीएम शिवराज ने कहा, मैं सिर्फ आप सभी को सावधान कर रहा हूं। मैं मंच पर मौजूद लोगों (स्थानीय नेताओं) सहित सभी से यह कहना चाहता हूं कि अगर महापौर आपका नहीं होगा, तो आप उद्घाटन (विकास कार्यों के) के लिए तरस जाएंगे। चौहान ने कांग्रेस और इंदौर से उसके मेयर प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की गाइडलाइन तय की थी और उसी के अनुसार टिकट बांटे गए थे, जबकि कांग्रेस में, उनके मन में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेयर की कई सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट दे दिया। सीएम ने लगभग 135 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला का जिक्र करते हुए कहा, ‘इंदौर में लड़ाई धन और ज्ञान के पुजारी के बीच में है।’