स्पोर्ट्स डेस्क:भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 145 रन आगे है। सिडनी में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 141 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद लौटे।
कंगारुओं ने शनिवार को 9/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 172 रन बनाने में आखिरी 9 विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली है।
भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 61 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल 22 रन का योगदान दिया। केएल राहुल और शुभमन गिल 13-13 रन ही बना सके। विराट कोहली ने महज 6 रन बनाए। वे इस सीरीज में 8वीं बार ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल पर आउट हुए।
टी-ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 33 और सैम कोंस्टास ने 23 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराहऔर नीतीश कुमार को 2-2 विकेट मिले। शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हुई थी।