जमशेदपुर:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की कार्रवाई सिर्फ मीडिया में ही दिख रही है। अब तक कार्रवाई को लेकर सरकार को कोई जानकारी दी गई है। वे गुरुवार को झामुमो के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक यदुनाथ बास्के का हालचाल लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। 95 वर्षीय बास्के यहां के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी का अब तक कार्रवाई को लेकर कोई प्रेस कान्फ्रेंस नहीं करना पूरे मामले की संदिग्धता को दर्शाता है। यह राज्य में विकास की गति को रोकने का प्रयास है। केंद्र सरकार पर हमलावर हेमंत ने कहा कि केंद्र के ऐसे उपक्रमों के राजनीतिकरण से हम वाकिफ हैं। सही समय आने पर ईडी की कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा।
राज्यसभा प्रत्याशी के सवाल पर सीएम ने कहा कि समय पर इसकी जानकारी मिल जाएगी। इससे पहले हेमंत सोरेन ने निजी नर्सिंग होम में चिकित्सकों से पूर्व विधायक के स्वास्थ्य और इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक से मोबाइल से बेहतर इलाज को लेकर सुझाव लिए एवं स्थानीय डॉक्टरों से भी उनकी बात कराई। कहा कि बास्के पार्टी के वरिष्ठ नेता व अभिभावक है, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
गुरुजी शिबू सोरेन के निर्देश पर उन्हें देखने आया था। बास्के के इलाज को लेकर जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। इसके बाद सीएम जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से संक्षिप्त बैठक भी की। कानून व्यवस्था समेत अन्य मामलों पर कई निर्देश दिये।