वृंदावन:सूर्य ग्रहण के चलते ठा. बांकेबिहारी भक्तों को अब 24-25 की रात भी दर्शन देंगे। 25 अक्तूबर को सूर्य ग्रहण के सूतक सुबह साढ़े चार बजे शुरू हो जाएंगे। इसलिए मंदिर में राजभोग की सेवा रात डेढ़ बजे से शुरू करने के साथ भोर में चार बजे पट बंद कर दिए जाएंगे। शाम को सूर्यग्रहण के बाद 7:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आराध्य के दर्शन को पट खोले जाएंगे।
बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण के दिन आराध्य के दर्शन की समय-सारणी में बदलाव किया है। सूर्यग्रहण शाम को शुरू होगा, सूतककाल सुबह साढ़े चार बजे शुरू हो जाएगा। ऐसे में दिन में होने वाली राजभोग सेवा रात में डेढ़ बजे शुरू होगी।
बांकेबिहारी मंदिर में श्रृंगार व राजभोग आरती का समय
श्रृंगार आरती 1:40 बजे और राजभोग आरती 3:55 बजे होने के साथ सुबह चार बजे मंदिर के पट बंद होंगे।
शाम को सूर्यग्रहण के बाद रात 7:15 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
शयन आरती रात 9:25 बजे होगी और 9:30 बजे पट बंद होंगे।
रंगजी मंदिर एवं राधारमण मंदिर में ये होगा दर्शन समय
सूर्य ग्रहण और उससे पहले सूतक काल में रंगजी मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे। सेवायत रघुनाथ स्वामी ने बताया कि 25 अक्तूबर को दिन में 12 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। इसके बाद 26 को सुबह 8 बजे खुलेंगे। ग्रहण वाले दिन मंदिर दिन में 12 बजे बंद होगा। वहीं ठा. राधारमण मंदिर के पट 26 अक्तूबर शाम सवा सात बजे खुलेंगे। आरती के बाद आराध्य श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे और रात साढ़े नौ बजे आरती के बाद पट बंद होंगे।