डेस्क:भारतीय टीम के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने रोहित शर्मा के फिटनेस पर और हाल ही में बतौर कप्तान उनके योगदान की प्रशंसा की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रही है। 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ये दोनों टीमें भिड़ी थी, जहां पर न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम 2019 वनडे विश्व कप और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
एएनआई से बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा, ”भारत बहुत अच्छा खेल रहा है। अगर वे अच्छा करते रहेंगे तो फाइनल अन्य मैचों की तरह होगा। मैं चाहता हूं कि सब अच्छा खेले। पहले नंबर से लेकर 15वें तक और सपोर्ट स्टाफ भी।”
रोहित की फिटनेस को लेकर हाल में कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा था कि वह मोटे हैं और अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान है।’’ इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ”बतौर कप्तान उन्होंने चार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचाया है। ये देश के लिए बड़ी बात है। अगर कोई 15-20 साल तक इसी तरह खेलता है तो यह वाकई बड़ी बात है। मैंने उसे बहुत करीब से देखा है कि वह फ्रैंचाइजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान कितनी मेहनत करता है। वह शीर्ष पर है। मैं उसे फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”