जयपुर:राजस्थान में भले ही बीजेपी आलाकमान ने वसुंधरा राजे के साइडलाइन कर दिया हो लेकिन उनसे समर्थकों का जोश कम नहीं हो रहा है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थकों ने मंगलवार को जोधपुर में धार्मिक पदयात्रा निकाली। समर्थकों ने कहा- हम चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया फिर से मुख्यमंत्री बनें और भाजपा राजे के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से जीते। इसी कामना के साथ पदयात्रा निकाली है।
गणेश मंदिर से पाल बालाजी मंदिर तक पदयात्रा
समर्थकों ने जोधपुर सोजती गेट स्थित गणेश मंदिर से पाल बालाजी मंदिर तक पदयात्रा निकाल कर वसुंधरा राजे को फिर से सीएम पद मिलने की दुआ की। मंगलवार शाम 4 बजे गणेश मंदिर में पहले पूजा अर्चना की गई। इसके बाद वहां से पदयात्रा पाल बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुई।समर्थक जुगल पंवार ने बताया- वसुंधरा राजे फिर से सीएम बनें और उनके नेतृत्व में भाजपा जीत हासिल करे, इस कामना को लेकर यात्रा कर रहे हैं। पाल बालाजी पहुंच कर बालाजी से दुआ करेंगे।
मारवाड़ में वसुंधरा के समर्थक ज्यादा है
बता दें कि मारवाड़ में वसुंधरा के समर्थक ज्यादा है। ऐसे में वह फिर से राजस्थान में भाजपा का नेतृत्व वसुंधरा के हाथ में चाहते हैं। इधर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बार राजे को मौका नहीं मिलेगा। वहीं भाजपा सीएम का फेस के साथ चुनाव लड़ने की मूड में नहीं है। ऐसे में राजे के समर्थक नेतृत्व की कमान फिर से राजे के हाथ में देखना चाहते हैं। आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से अभी कोई तस्वीर स्पष्ट नहीं हुई है। ऐसे में राजे के खेमे में हलचल है।