सर्दियों में लोग अकसर ठंड से बचने और शरीर को गर्म बनाए रखने के लिए रूम हीटर का यूज करते हैं। रूम हीटर सर्द हवाओं के असर को तो कम कर देता है लेकिन अनजाने में आपकी सेहत को कई बड़े नुकसान पहुंचा सकता है। जी हां, रूम हीटर का अधिक इस्तेमाल सेहत और पर्यावरण पर नकारात्मक असर डालता है। आइए जानते हैं रूम हीटर का अधिक इस्तेमाल आपकी सेहत को कैसे नुकसान पहुंचाता है।
रूम हीटर यूज करने के साइड इफेक्ट्स
स्किन और आंखों में ड्राईनेस की समस्या
लंबे समय तक कमरे में हीटर चलाने से त्वचा और आंखों में सूखापन आने की समस्या हो सकती है। दरअसल, हीटर कमरे में मौजूद नमी को खींचकर कम कर देता है। जिससे त्वचा और आंखों में सूखापन बढ़ सकता है।
सांस की तकलीफ
हीटर से निकलने वाली गर्मी हवा को सूखा बना देती है, जिससे अस्थमा या एलर्जी रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। गर्म हवा में सांस लेने से वायुमार्ग सिकुड़कर संकीर्ण हो सकते हैं, जिससे सांस लेना मुश्किल हो सकती है। इसके अलावा ब्लोअर और रूम हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से नाक का पैसेज सूख जाता है जिससे नाक से खून बह सकता है और फिर नाक के ऊपरी भाग में दर्द हो सकता है।
डिहाइड्रेशन
लंबे समय तक हीटर की गर्मी में रहने से शरीर की नमी तेजी से खत्म होती है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है। बच्चों और बुजुर्गों को इस स्थिति से अधिक खतरा बना रहता है।
ब्रेन हेल्थ को नुकसान
ब्लोअर और रूम हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी ब्रेन हेल्थ को नुकसान हो सकता है। अत्यधिक गर्म और सूखी हवा में रहने से व्यक्ति को सिरदर्द और थकावट की समस्या घेर सकती है। लंबे समय तक बंद कमरे में हीटर चलाने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ता है जो मस्तिष्क में खून की आपूर्ति को रोक देता है, जिससे ब्लीडिंग हो सकती है और जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।
रूम हीटर यूज करते समय बरतें ये सावधानियां
कमरे में नमी बनाए रखें
जब कभी रूम हीटर चलाएं तो कमरे में एक बर्तन में पानी भरकर रखें, जिससे नमी बनी रहे।