हिंदू नव वर्ष संवत्सर 2080 बुधवार 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इसी दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरू होंगे। कुल मिलाकर दो विशेष मौके हैं। मां के नौ दिनों का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना की जाएगी। चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष संवत्सर में आते हैं,एक तरह से यह हिन्दु पंचांग के अनुसार नव वर्ष होता हैं, किसी भी कार्य को करने के लिए यह दिन खास होता है। इसलिए मां दुर्गा की उपासना के साथ हिंदू नव वर्ष संवत्सर के बारे में भी आपको जानना चाहिए। नव वर्ष के बारे में बात की जाए तो इस बार हिंदू नव वर्ष संवत्सर शनिदेव के स्वामित्व के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में शुरू हो रहा है। शनिदेव की कृपा से इस नक्षत्र में धन की आवक अच्छी रहेगी, खासकर व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष बहुत खास होगा। इस योग के कारण तीन राशियों को बहुत फायदा होगा। आइए जानते हैं कि किन राशियों को लाभ होगा और नवरात्रि में किस समय कलश स्थापना अच्छी रहेगी।
नवरात्रि में कलश स्थापना के लिए सुबह का समय बहुत उत्तम रहेगा। कलश स्थापना सुबह 6.32 से 7.32 बजे तक की जा सकती हैं। यह समय कलश स्थापना के लिए बहुत शुभ मुहूर्त है। इस समय की गई कलश स्थापना सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और लाभ लाएगी। नवरात्रि के हर दिन कोई न कोई शुभ योग बन रहा हैं, इसलिए इस बार नव वर्ष कई शुभ योग लेकर आ रहा है।
मिथुन, तुला और धनु राशि के लिए भी यह सवंत्सर बहुत अच्छा रहेगा। इन तीनों राशियों के लिए पद प्रतिष्ठा से लेकर लाभ के कई योग बनेंगे, जिससे इनके सौभाग्य में वृद्धि होगी। इस नव वर्ष के कारण कई राशियों में बड़ा बदलाव आएगा। दरअसल तीन बड़े ग्रहों की युति धन, भाग्य को चमकाएगी।