नई दिल्ली:जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंचीं हैं। वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास गई हैं। उनके साथ दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज भी हैं। गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ईडी की गिरफ्त में हैं। उन्हें कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं हेमंत सोरेन को भी कथित जमीन घोटाला केस में अरेस्ट किया गया है।
तेरा गम, मेरा गम…
सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। दोनों एक-दूसरे से गले मिलती दिख रही हैं। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल्पना ने सुनीता से फोन पर बातचीत भी की थी। उन्होंने तब कहा था कि ‘एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं।’
मुलाकात के बाद क्या बोलीं कल्पना?
मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने कहा, ‘जो घटना झारखंड में दो महीने पहले हुई थी, वही सेम घटना दिल्ली में भी हुई है। मेरे पति को भी जेल भेजा गया, यहां अरविंद सर को भी जेल भेजा गया है। जो स्थिति झारखंड में है वही अब यहां हो गई है। मैं सुनीता मैम से मिलने और उनका दुख-दर्द बांटने आई थी। उन्होंने भी अपनी व्यथा सुनाई। हम दोनों ने मिलकर यही प्रण किया है कि इस लड़ाई को बहुत दूर तक लेकर जाना है। पूरा झारखंड अरविंद सर के साथ हमेशा रहेगा।’
आप’ ने क्या कहा?
कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात के बाद ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हेमंत सोरेन विपक्ष के एक बड़े नेता थे और गैर भाजपा राज्य में अच्छी सरकार चला रहे थे, जिस तरह से उन्हें जेल में डाला गया वह सबने देखा। अरविंद केजरीवाल को जिस तरह जेल में डाला गया वह भी सबने देखा। आज कल्पना सोरेन सुनीता केजरीवाल से मिलने आई थी, दोनों की स्थिति लगभग एक सी है, केंद्र सरकार ने इन दोनों के पतियों को जेल में डाला है। आज दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत कर एक-दूसरे को हौसला दिया।’
दोनों को लेकर एक जैसी अटकलें
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं। हालांकि हेमंत के इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन को नया मुख्यमंत्री बनाया गया। कुछ ऐसी ही अटकलें सुनीता केजरीवाल को लेकर लगाई जा रहीं हैं। दरअसल, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब तक तीन बार सुनीता केजरीवाल उनकी ‘कुर्सी’ पर बैठकर लोगों से अपनी बात कह चुकी हैं। हालांकि खुद अरविंद केजरीवाल ने यह साफ-साफ कह दिया है कि वह सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे, भले ही जेल से सरकार चलानी पड़े।
बता दें कि कल (31 मार्च) दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दल कल अपनी ताकत दिखाएंगे। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि यह रैली किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि संविधान को बचाने के लिए है। इस महारैली में शामिल होने के लिए झारखंड से कल्पना सोरेन भी आई हैं।