नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत के सामने दो मांगें रखी हैं। केजरीवाल चाहते हैं कि मेडिकल जांच के दौरान उनकी पत्नी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदगी रहे। राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दो आवेदन दायर किए। स्पेशल जज मुकेश कुमार की अदालत ने केजरीवाल की मांगों पर तिहाड़ प्रशासन से जवाब मांगा है। जमानत याचिका पर अब 19 जून को सुनवाई होगी।
अदालत में केजरीवाल की तरफ से दो आवेदन दाखिल किए गए। पहली मांग यह रखी गई कि सुनीता केजरीवाल को अनुमति दी जाए कि वह केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के समय वह मेडिकल बोर्ड के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे। दूसरे आवेदन में कहा गया गया कि मेडिकल बोर्ड जब भी बैठे तो हमें अपने इनपुट देने की अनुमति दी जाए।
प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों आवेदनों पर जवाब देने के लिए समय की मांग की। इस पर कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं, एजेंसी की हिरासत में नहीं हैं। ऐसे में इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है। अदालत ने आवेदन पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। एजेंसी के कड़े विरोध के बावजूद अदालत ने इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब दाखिल करने की अनुमति नहीं दी।अदालत में दोनों आवेदनों पर 15 जून को सुनवाई होगी।
अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इस समय वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। 21 दिन की अंतरिम जमानत के बाद केजरीवाल 2 जून को दोबारा जेल गए। केजरीवाल ने वजन में कमी और किटोन लेवल बढ़ने की वजह से किसी गंभीर बीमारी की आशंका जाहिर करते हुए कोर्ट से सात दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि जेल में रहते हुए भी स्वास्थ्य की जांच हो सकती है।