नई दिल्ली:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और तीनों ही मैच तीन दिन के अंदर की खत्म हुए। सभी मैचों में पिच को लेकर काफी किचकिच हुई है, लेकिन सबसे ज्यादा बवाल इंदौर की रैंक टर्नर पिच पर मचा, जिसे आईसीसी ने भी खराब करार दिया। टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट मैच जीते, लेकिन तीसरा टेस्ट गंवाया, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया का मौजूदा पेस अटैक उतना मजबूत नहीं है और इसी लिए स्पिन फ्रेंडली पिचें बनाई जा रही हैं।
डिया टुडे पर गावस्कर ने कहा, ‘भारत में 20 विकेट लेना आसान नहीं होता है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कम अनुभव वाले मोहम्मद सिराज को हटा दें, तो मुझे नहीं लगता भारत का पेस अटैक अच्छा है। लेकिन सूखी पिच की मदद से भारत 20 विकेट निकाल सकता है। मुझे लगता है इसी वजह से ऐसी पिचें तैयार की जा रही हैं।’
पिछले साल सितंबर के बाद से जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह आईपीएल 2023 और अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है, तो इस अहम मैच के लिए भी बुमराह का खेलना मुश्किल ही है। गावस्कर ने आगे कहा, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के पास यही एक तरीका था, उनके पास और कोई विकल्प था ही नहीं। अगर आपके पास इससे बेहतर बॉलिंग अटैक होता, तो आप कुछ और कर सकते थे, लेकिन आपकी स्ट्रेंथ आपके स्पिनर हैं और मुझे लगता है इसलिए ही ऐसी पिचें तैयार की गईं। इन पिचों पर बैटर्स का टेम्परामेंट टेस्ट हो रहा है।’