पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान फिलहाल 2-1 से आगे हैं। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को शानदार गेंदबाजी का लाभ मिला है। वह टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान का कोई भी बॉलर टॉप-10 में शामिल नहीं हैं। बता दें कि हारिस ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों में 10 विकेट चटकाए। उन्होंने दो मुकाबलों में बैक-टू-बैक चार-चार विकेट विकेट लिए। हारिस के बाद रैकिंग में स्पिनर शादाब खान (657 अंक) और शाहीन अफरीदी (624 अंक) हैं। शादाब 13वें और शाहीन 15वें स्थान पर हैं। शाहीन दो स्थान ऊपर गए हैं।
टी20 के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भी फेरबदल हुआ है। श्रीलंका के स्पिनर प्रभाथ जयसूर्या ने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वह 669 अंकों के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जयसूर्या ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे। जयसूर्या ने अब तक कुल 6 टेस्ट खेले हैं और 43 शिकार किए हैं। उनहोंने छोटे से करियर में पांच बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारानामा अंजाम दिया है। श्रीलंका के रमेश मेंडिस (576) को तीन स्थान का लाभ मिला है। वह अब 32 वें नंबर पर हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ कुल पांच विकेट अपने नाम किए थे।