ललितपुर: श्री नित्यानन्द सेवा संस्थान के तत्वावधान में व् अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वतीजी महाराज, चंडीपीठाधीश्वर पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरिजी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सानिध्य में मासिक विशाल भव्य आयोजन के अंतर्गत श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज से शुभारंभ श्री नित्यानन्द सेवा संस्थान ललितपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ।
मौके पर आयोजकों ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण, अभिषेक, श्री शिव महापुराण कथा, श्रीमद भागवत कथा व् संत सम्मलेन का आयोजन महामंडलेश्वर चिदम्बरानन्द महाराज व् चंडीपीठाधीश्वर पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरिजी महाराज के पावन सानिध्य में होगा। सावन माह पवित्र माह है, इसमें पार्थिव शिवलिंग बनाने का विशेष महत्व होता है। पार्थिव शिवलिंग के निर्माण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान शिव का अभिषेक करने से सुख, शांति और समृद्धि मिलती है। शिवलिंग का दूध, दही और शहद से अभिषेक करना चाहिए। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेल-पत्र, धतूर, फूल-माला से पूजन किया जाता है।
देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं व् संत समाज के दिग्गजों की भीड़ कार्यक्रम में शामिल हो रही है।