मुंबई: अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वतीजी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के मुखारविन्द से श्री शिव महापुराण कथा की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 19 से 25 अगस्त 2022 तक श्री कैलाश धाम, शिलाराम मंगलम, तलेगाँव रोड, आर्वी जिला वर्धा महाराष्ट्र में किया का रहा है।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक गोयल परिवार ने देशभर से श्रद्धालुओं को इस शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की। इसके साथ ही बताया कि सभी पुराणों में शिव पुराण को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसमें भगवान शिव के कल्याणकारी स्वरूप के गुणगान, उनकी पूजा, पत्तियों, शिवलिंग और भगवान शिव के निराकार स्वरूप प्रतीक के बारे में, शिवलिंग की उत्पत्ति के बारे में, सृष्टि के निर्माण से जुड़ी रहस्यमयी बातों के बारे में, शिवरात्रि के दिन के महत्व के बारे में, साथ ही घोर कलयुग के बारे में बताया है। इन सबके अलावा शिक्षाप्रद कहानियों का भी संयोजन किया गया है।