डेस्क:फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ बुधवार 6 नवंबर 2024 से दांव लगाने के लिए खुल रहा है और यह 8 नवंबर तक ओपन रहेगा। ग्रे मार्केट में अच्छी शुरुआत के बाद अब स्विगी के शेयरों का प्रीमियम लुढ़कने लगा है। ipowatch के डेटा के मुताबिक, स्विगी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गिरकर 25 रुपये पहुंच गया है। GMP का यह डेटा 30 अक्टूबर 2024 को रात 11 बजे तक का है। investorgain के डेटा के मुताबिक भी स्विगी के शेयरों का जीएमपी 25 रुपये पर है। ipowatch के मुताबिक, स्विगी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 130 रुपये तक पहुंच गया था।
अभी के GMP पर 415 रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग
स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 390 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर स्विगी के शेयर 415 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। स्विगी के शेयर फिलहाल 6.41 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 11 नवंबर 2024 को फाइनल हो सकता है।
13 नवंबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
स्विगी के शेयर बुधवार 13 नवंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों प्लेटफॉर्म पर होगी। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 11,327.43 करोड़ रुपये है। स्विगी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 38 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को स्विगी के आईपीओ में कम से कम 14,820 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। स्विगी के आईपीओ में 4499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और कॉरपोरेट सेलिंग शेयरहोल्डर्स की तरफ से 175,087,863 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।