आदित्यपुर: गुरुवार रात स्वर्णरेखा परियोजना की महिला कर्मचारी उषा रानी महतो (20 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। वह परियोजना के चांडिल कांप्लेक्स में पदस्थापित थी। हत्या का शक मृतका के पूर्व प्रेमी राजेश कुमार पर है, जो चाकुलिया के नामोपाड़ा का रहनेवाला है।
घटना के संदर्भ में मृतका की बहन अनीमा कुमारी ने बताया कि उनके पिता की मौत तीन साल पहले मानगो में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। उनके अनुकंपा पर बहन की नौकरी तीन माह पहले लगी थी और वह आदित्यपुर न्यू स्वर्णरेखा कॉलोनी के सी ब्लॉक के चौथे तल्ले पर क्वार्टर नंबर-39 में अकेली रहती थी।
गुरुवार शाम जब उसकी बहन ने फोन नहीं उठाया तो शक हुआ। उन्होंने आदित्यपुर के ही युवक जिससे उषा की शादी होने वाली है, उसको फोन कर बहन के घर जाकर स्थिति जानने के लिए कहा। वह युवक कमरे में गया तो बाहर से दरवाजा खुला था और उषा की लहूलुहान लाश पड़ी थी।
शव देखते ही उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग यहां एकत्रित हो गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच उस मकान को सील कर दिया, जिसकी फॉरेंसिक जांच करायी जाएगी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गए।
एसडीओपी हरविंदर सिंह के अनुसार लड़की की जिससे शादी होनेवाली थी, उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उषा के शरीर से अत्यधिक रक्तश्राव हो चुका था, जिससे उसकी मौत हो गयी। किसने हत्या की है अभी इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन खुलासा जल्द ही होगा।