जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार के साथ रिश्तें तर्क से परे हैं। आगे भी ऐसे ही रहेंगे। जब सीएम गहलोत से पूछा गया कि गांधी परिवार के साथ रिश्ते कैसे है, तब उन्होंने कहा- गांधी परिवार से रिश्ते ऐसे जो तर्क से परे। आगे भी इस तरह के रिश्ते रहेंगे। मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते वैसे ही विनोबा भावे और गीता माता के बीच। ताउम्र रहेगा गांधी परिवार से रिश्ता। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 19 तारीख के बाद भी मेरे गांधी परिवार के साथ वैसे रहेंगे जो पिछले 50 साल है। आप लोग मेरी चिंता करते हो, संदेह पैदा करते हो, चिंता करते हो मेरी, बड़ी मेहरबानी है प्रेस वालों की। पता नहीं आगे क्या होगा। गांधी परिवार से रिश्तें कैसे रहेंगे। इसका जवाब मैं दे चुका है।
बीजेपी और केजरीवाल पर जमकर बोला हमला
सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि फास्सिट लोगों से देश संभल नहीं रहा है। आग लगाना आसान है, लेकिन बुझाना मुश्किल है। सीएम ने इस बार आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस तरह की बात करते हैं, जिस तरह की उनकी बॉडी लैंग्वेज, वह खतरनाक है। सीएम ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बना हूं। मैं खड़गे की जीत तय है।
खड़गे की जीत के लिए किया आह्नान
सीएम गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मतदान करने पहुंचे और मीडिया से बात की। सीएम ने कहा कि उदयपुर संकल्प पर मल्लिकार्जुन खड़गे ही जवाब देंगे। एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा कि इसका जवाब मल्लिकार्जुन खड़गे ही देंगे। बता दें, राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 413 पीसीसी डेलीगेट्स करेंगे मत का प्रयोग करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।