नई दिल्ली: विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज यानी 4 जून को दिल्ली पहुंच गई है। बेरिल तूफान की वजह से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के कुछ दिन बाद भी बारबाडोस में रहना पड़ा। हालांकि अब वह दिल्ली पहुंच गए हैं और दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में ठहरे हैं। हालांकि होटल पहुंचते ही टीम का गजब स्वागत हुआ। होटल के एंट्रेंस पर खिलाड़ी जमकर नाचे।
बीसीसीआई ने अरेंज की स्पशेल फ्लाइट
भारतीय टीम को लाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पेशल फ्लाइट अरेंज की। बीसीसीआई सचिव जय शाह पूरी मुस्तैदी से बारबाडोस में डटे रहे। उन्होंने न केवल टीम इंडिया, बीसीसीआई अधिकारियों, बल्कि पत्रकारों को भी स्वदेश लाने की व्यवस्था की।
राहुल द्रविड़ ने काटा खास केक
टीम इंडिया जब होटल में पहुंची तो वहां खास केक इंतजार कर रहा था। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केक काटकर जश्न मनाया।
रोहित शर्मा की खुशी देखते बन रही थी
विश्व विजेताओं के लिए बनाए गए खास केक को काटते वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खुशी देखते बन रही थी।
सचिन के फैन सुधीर भी पहुंचे
महान सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर भी टीम होटल पहुंचे। उनके हाथ में तिरंगा था और शंख। भारत मात के जयकारे लगाते सुधीर जश्न मना रहे थे।
पंत और सिराज ने किया भांगड़ा
टीम बस से उतरने के बाद ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने होटल के बाहर जमकर भांगड़ा किया। पंत के हाथ में ट्रॉफी भी थी।
सूर्यकुमार यादव ने भी दिखाए डांस मूव्स
हार्दिक पंड्या ने भी की मस्ती
रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए
बज रहे ढोल और हो रहे डांस के बीच कप्तान रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए। वह भी होटल के बाहर नाचते हुए दिखे।