चतरा:एनआईए की 30 सदस्यीय टीम ने चतरा के पिपरवार कोयलांचल से सटे बिलारी गांव में बबलू मुंडा, जानकी महतो, बेंती जराटोंगरी गांव में नागेश्वर गंझू, बरमसी गांव में रोहण गंझू, पाहनटोंगरी गांव में महेंद्र गंझू समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी एनआईए की टीम ने अलग-अलग ग्रुप बना कर एक साथ की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गिरफ्तार हुए टीपीसी के सब जोनल कमांडर भीखन गंझू ने पुलिस और एनआईए को दिए बयान के बाद टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में एनआईए के 30 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। एनआईए की टीम छापेमारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
टीम ने छापेमारी के दौरान जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है। इसकी जांच की जा रही है। चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन भी पिपरवार पहुंच गए हैं। उनके द्बारा भी इस मामले को लेकर सभी बिन्दुओं पर नजर रखी जा रही है।
छापामारी स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
एनआईए की टीम की छापेमारी के दौरान सभी लोगों के घरों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम मीडिया से बचती नजर आई। छापेमारी का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को फोटो और वीडियो खींचने से रोक दिया गया।
एनआईए की छापेमारी से पूरे पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। छापेमारी के दौरान चारों तरफ पुलिस को देखते हुए गांव के लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। गांव के लोगों से पूछने पर कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं बता रहा था।