ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर सोशल मीडिया पर स्टार बन गई है। उसके वीडियो पर अब लाखों में व्यूज आते हैं। यही नहीं, अब वो यूट्यूब से मोटी रकम भी कमाने लगी है। लेकिन खुद को हिंदू कहने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने मुल्क के एक बड़े वकील से संपर्क किया है और बच्चों को वापस बुलाने के लिए कहा है। इसके बाद उस वकील ने भारत के एक वकील से संपर्क किया है। ऐसे में दोनों देश के वकील मिलकर सीमा के बच्चों को पाकिस्तान भेजने की कोशिश में जुट गए हैं।
दोनों देश के वकीलों ने मिलाया हाथ
सीमा के पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी से संपर्क किया है। बर्नी एक ट्रस्ट चलाते हैं और गायब व लापता बच्चों के लिए काम करते हैं। ‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्नी ने बताया कि गुलाम हैदर ने उनसे संपर्क किया है और बच्चों को वापस बुलाने के लिए कहा है। इसके बाद उन्होंने भारतीय वकील अली मोमिन से बातचीत किया और इस मामले पर मिलकर काम करने को कहा।
चारों बच्चे वापस जाएंगे पाकिस्तान?
दरअसल, चारों बच्चों को लेकर सीमा हैदर पिछले साल कई देशों का सरहद लांघते हुए पाकिस्तान से अपने आशिक सचिन के पास नोएडा आ गई थी। वकील अंसार बर्नी ने कहा कि गुलाम हैदर के चारों बच्चों की उम्र कम है और वे सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं। ऐसे में उन पर गुलाम हैदर का पूरा अधिकार है। गौरतलब है कि अभी सीमा और उसके बच्चों को भारतीय नागरिकता नहीं मिली है। सीमा ने इसके लिए दया याचिका भी दायर की है।
फिर से बनना पड़ेगा मुसलमान?
सीमा हैदर अब अपने साथ चारों बच्चों को भी हिंदू बताती है। उसने बच्चों का नाम भी बदलकर हिंदू नाम पर रख दिया है। ऐसे में वकील अंसार बर्नी ने बताया कि इंटरनेशनल कानूनों के तहत छोटे बच्चों का धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि गुलाम हैदर का पक्ष मजबूत है।
ऐसे में अब वकील अंसार बर्नी इस मामले को लेकर गुलाम हैदर की मदद करना चाहते हैं और चारों बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाना चाहते हैं। हालांकि बीते दिनों सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो वापस पाकिस्तान कभी नहीं जाएगी। उसने यह भी कहा था कि अगर उसे वापस भेजा गया तो वहां उसके हाथ-पैर काट दिए जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि सीमा का पांचवां बच्चा होने वाला है।