नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को ही दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। एक साल से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाइब्रेरी से किताबे लाकर अधिकतर टाइम सेल में पढ़ते हुए बिताते हैं। वह भगवत गीता पढ़ते हैं और बैडमिंटन भी खेलते हैं। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और फिर ईडी ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था। कुछ दिन रिमांड के बाद उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया था।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सिसोदिया इस समय तिहाड़ के जेल नंबर एक में बंद हैं। वह यहां एक अलग सेल में बंद हैं जहां उनके साथ दो और कैदी हैं जो गैर-जघन्य केस में बंद हैं। तिहाड़ में कुल 16 जेल हैं। सभी सेल, वार्ड और बैरेक में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कैदियों पर निगरानी रखी जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि सिसोदिया अधिकतर वक्त भगवत गीता और किताबें पढ़ते हुए बिताते हैं जो लाइब्रेरी से जारी की जाती हैं। वह बैडमिंटन भी खेलते हैं। तिहाड़ में सभी कैदियों को खेल की सुविधाएं भी दी जाती हैं।