पीएम मोदी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने लूट की दुकान चला रखी है। कांग्रेस का मतलब ही है लूट की दुकान, झूठ का बाजार। लूट की इस दुकान का ताजा प्रोडक्ट है राजस्थान की लाल डायरी। आपने लाल डायरी के बारे में सुना है ना। कहते हैं इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें लेकिन यह लाल डायरी चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।’
राजस्थान को कांग्रेस से ज्यादा पैसा बीजेपी सरकार ने दिया
पीएम मोदी ने कहा आंकड़े पेश करते हुए कहा कि राजस्थान को कांग्रेस की केंद्र सरकार ने जितना पैसा दिया उससे कहीं अधिक 9 साल में उनकी सरकार ने दिया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार थी तो राजस्थान को 10 साल में एक लाख करोड़ दिए। भाजपा सरकार ने 9 साल में 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं। कहां एक लाख करोड़ और कहां 4 लाख करोड़। जब कांग्रेस की सरकार थी तो 10 साल में राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के तौर पर 50 हजार करोड़ दिए गए। हमारी सरकार ने इस मद में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा दिए। लेकिन जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी है तब से यहां विकास के काम में सिर्फ रोड़े अटकाने का काम चल रहा है।’