जयपुर:राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर उपजे असंतोष पर सचिन पायलट का रिएक्शन आया है। पायलट ने टोंक जिले में जनसंपर्क को दौरान मीडिया से बात की। पायलट ने कहा कि कांग्रेस में बहुत सोच समझकर टिकिट वितरण हुआ है।कुछ जगह असंतोष हो सकता है लेकिन मूलतः अच्छा टिकिट वितरण हुआ है। एकजुटता से सभी प्रचार में लगे हुए है। पायलट ने फिर कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है। 25 नवम्बर को भारी बहुमत से बनने जा रही कांग्रेस सरकार। पायलट ने कहा बीजेपी में हुए टिकिट वितरण का जनता पर अच्छा प्रभाव नही पड़ा है, बीजेपी के कई बागी चुनाव लड़ रहे है।
बगावत करने वाले विधायकों को मिले टिकट
बता दें सचिन पायलट बगावत करने वाले विधायकों को टिकट दिलाने में सफल रहे हैं। वर्ष 2020 में सचिन पायलट ने बगावत कर दी थी। गहलोत सकार गिरने से बड़ी मुश्किल से बच पाई। पायलट के साथ 19 विधायक थे। सभी को टिकट मिले है। लेकिन ऐसे लोग भी शामिल है जो विधायक नहीं बन पाए थे, उन्हें भी पायलट टिकट दिलाने में सफल रहे हैं। यानी पायलट समर्थकों को भी टिकट मिले हैं। जिनमें शाहपुरा से मनीष यादव और कोटा दक्षिण से राखी गौतम का नाम प्रमुख है।
हालांकि, पायलट समर्थकों को टिकट नहीं मिले है। इनमें विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुभाष मील के नाम प्रमुख रूप से शामिल है। सुभाष मील कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है। बीजेपी ने खंडेला से टिकट भी दे दिया है। जबकि खिलाड़ी लाल बैरवा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।